Daesh NewsDarshAd

भारत बंद के दौरान जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकरियों के बीच झड़प, परीक्षार्थी हुए परेशान..

News Image

Jahanabad - आरक्षण को लेकर भारत बैंड के दौरान जहानाबाद में जमकर बवाल हुआ. पुलिस और प्रदर्शन कार्यों के बीच झड़प हुई.

बताते चलें कि आज पूरे देश में SC/ST के आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृमि लेयर बनाने के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद का अहवान किया गया इस बंद को लेकर शहर में कई स्थानों पर सड़क जाम है,शहर के ऊंँटा मोड़, और एरकी गांव के समीप बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर इस फैसले का विरोध  जताते हुए जमकर नारेबाजी किया.इस बंद के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी है ,हालाकि यातायात बहाल करने के लिए शहर के ऊंँटा मोड़ पर बंद समर्थक और पुलिस के बीच नोक झोंक भी हुई इस दौरान पुलिस ने जाम कर रहे लोगो को खदेड़ दिया और पांच बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया.

इस भारत बंद के कारण आम यात्रियों के साथ साथ सबसे ज्यादा परिक्षर्थियो को झेलनी पड़ रही जिले सिपाही बहाली की परीक्षा कई परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई है.परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बंद के कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बंद के कारण खाने-पीने के लिए भी दुकान बंद है जिससे उन लोगों को मुश्किल हो रही है । जहानाबाद में सुबह से ही बंद का असर दिख रहा है। जहानाबाद में विभिन्न मुख्य मार्ग के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी सड़क पर इसका असर दिख रहा है। बंद समर्थकों का कहना है ,सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो फैसला दिया गया है इसका हमलोग विरोध जता रहे है और सरकार से मांग करते है कि अध्यादेश लाकर इस मुद्दे को खारिज करे।

  जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image