Desk - दसवीं के छात्र के क्लास रूम में ही जमकर पिटाई की गई जिसकी वजह से मौत हो गई.इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, वही मृतक छात्र के परिवार में मातम छाया हुआ है.
वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की हाई स्कूल का है,जहां 10वीं कक्षा का क्लास रूम देखते ही देखते जंग का मैदान बन गया है. मिली जानकारी के अनुसार क्लासरूम में ही एक छात्र सौरभ कुमार की उसके कक्षा के कई छात्र मिलकर पिटाई कर रहे हैं. बाद में छात्र सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि मारपीट के बाद शिक्षकों ने सौरभ के घायल होने की खबर दी थी. इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे और सौरव को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब वीडियो वायरल हुआ तो मामला साफ हो गया है,कि सौरभ की बुरी तरह पिटाई से मौत हुई है.इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ करी कार्रवाई होनी चाहिए
इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि आपसी विवाद में छात्र की पिटाई की गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक छात्र को पकड़ा है और अन्य छात्रों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.