Desk- बड़ी खबर बेगूसराय से है,जहां अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी है.यह घटना DM और SP आवास के पास लोहियां ओवर ब्रिज की है. घटना के बाद लोहिया नगर की पुलिस छानबीन में जुट गई है.
मृतक की पहचान अशोक नगर पोखरिया के रहने वाले गोपाल कुमार के रूप में हुईं है. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वे कपड़े की दुकान बंद कर लौट रहे थे तभी अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
इस घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. वहीं शहर के व्यवसायियों में पुलिस गस्ती को लेकर गुस्सा है.वहीं इस घटना पर डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि अज्ञात अपराधी द्वारा लोहिया नगर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गईं है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. जल्द ही घटना का उद्भेन कर लिया जाएगा