DESK- बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से है जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है. विभव को सीएम आवास से ही विरासत में लिया गया है.
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि हुई है. बताते चलें कि स्वाति मालीवाल की लिखित शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी थी.इसके लिए सबूत जुटाने के मकसद से दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी . दिल्ली पुलिस के साथ फोरेंसिक विभाग की टीम भी जांच पड़ताल की थी है.