Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CM हेमंत सोरेन का धनबाद दौरा, जॉब ऑफर लेटर के साथ ही कई योजनाओं की देंगे सौगात..

CM Hemant Soren's visit to Dhanbad, will give the gift of ma

Dhanbad -झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज धनबाद को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वे बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है.अधिकारियों ने हेलीपैड,मंच,वार रूम , लंच स्पेस जैसे जगहों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

 मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास करेंगे।इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन करेंगे।


डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारों अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया जाना है।वहीं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


 धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp