Join Us On WhatsApp

Fake Residential Certificate : CM के बाद अब 'दरिंदे' के नाम पर आवासीय बनाने का प्रयास, मचा तहलका...

पटना में कुत्ता, मोतीहारी में ट्रेक्टर, मुजफ्फरपुर के सरैया में सीएम अब औराई दरिंदे के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया है। जिसकी चर्चा इलाके में जोरों शोरों से है।

CM ke baad ab 'darinde' ke naam par aawasiya banane ka praya
'दरिंदे' के नाम पर आवासीय बनाने का प्रयास- फोटो : Darsh News

Muzaffarpur : बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र  में लगातार फर्जीवाड़ा की खबर सामने आ रही है। पटना में कुत्ता, मोतीहारी में ट्रेक्टर, मुजफ्फरपुर के सरैया में सीएम अब औराई दरिंदे के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया है। जिसकी चर्चा इलाके में जोरों शोरों से है। गलत आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन करने पर अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, थाना को दिए गए आवेदन में वर्णित किया गया है कि, औराई अंचल अंतर्गत 24 जुलाई को ऑनलाइन प्राप्त आवासीय प्रमाण पत्र के निष्पादन के क्रम में एक आवेदन दरिंदा पिता राक्षस, माता करप्शन, ग्राम खेतलपुर ,पोस्ट शाही मीनापुर, अंचल औराई ,जिला मुजफ्फरपुर के नाम से पाया। आवेदन में आवेदन के फोटो के स्थान पर कार्टून का फोटो लगा हुआ है। इस प्रकार जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि, भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जैसे महत्वपूर्ण काम एवं बिहार सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा झूठा साक्ष्य देकर मुझे भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। अतः उक्त कृत के आलोक में सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।


इधर, खेतलपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने गलत तरीके से आवेदन करने के संबंध में अंचलाधिकारी को 24 जुलाई को निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कोई साइबर कैफे वाले ने किया है। जो कि, बिहार सरकार के आरटीपीएस सर्विस प्लस को धूमिल करने की मंशा से किया गया है जो निंदनीय विषय है। इस आवेदन को रिजेक्ट करने की अनुशंसा के साथ अग्रसारित किया जाता है।


वहीं, इस मामले पर अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि, गलत तरीके से आवासीय बनाने का‌ प्रयास किया गया। जांच के दौरान निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज की गई है।


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/PK-ne-domicile-neeti-laagu-karne-par-Nitish-sarkar-ki-mansha-par-uthaye-sawal-bole-sarkar-chahe-jo-ab-jo-neeti-laagu-kar-le-janta-bhram-mein-aane-wali-nahi-hai-601467

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp