Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान

Cm mohan yadv ka bda byan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पटना पहुंचे चुनावी रैलियां को संबोधित करने के बाद पटना पहुंचे हैं


मोहन यादव ने कहा सभी राज्यों में सबसे जीवंत राजनीतिक चेतना वाला राज्य बिहार बिहार की धरती पर आकर आनंद से मन भर जाता है


और चुनाव के वक्त जब हम यहां आ रहे हैं स्वाभाविक रूप से आखरी चरण का चुनाव बचा है 


मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज मैंने राम कृपाल यादव रवि शंकर प्रसाद के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया 


प्रातः काल बनारस में सीधा यही आया और  निश्चित रूप से मोदी में माहौल है भारतीय जनता पार्टी का प्रचंड बहुमत से तीसरी बात सरकार बनने के पूरे लक्षण दिखाई दे रहे हैं 


और जिस प्रकार का वातावरण चल रहा है हम उम्मीद करेंगे कि भारत को दुनिया को नंबर वन देश बनाने के लिए मोदी जो लगे जनता उनके साथ दिलो जान से है 


और बिहार में भी गठबंधन के माध्यम से हम सारी की सारी सीट जीत की तरफ आगे बढ़ाना है यह शुभकामनाएं है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp