Join Us On WhatsApp

CM नीतीश ने बदल दिया जिलों के प्रभारी मंत्री, गृह मंत्री को पटना तो अशोक चौधरी को तीन जिलों की मिली कमान...

बिहार में नई सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. जिलों में सरकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर अब सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया है. इसमें कुछ मंत्रियों को दो जिलों की भी कमान...

cm ne badale jilon ke prabhari mantri
CM नीतीश ने बदल दिया जिलों के प्रभारी मंत्री, गृह मंत्री को पटना तो अशोक चौधरी को तीन जिलों की मिली - फोटो : Darsh News

पटना: नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय है और विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलों में राज्य सरकार की योजनाओं का सही से क्रियान्वयन के लिए प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया है। इस संबंध में बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार कई मंत्रियों को दो जिलों की जिम्मेवारी भी दी गई है जबकि मुख्यमंत्री के खास और पार्टी महासचिव मंत्री अशोक चौधरी को तीन जिलों की जिम्मेवारी दी गई है।

यह भी पढ़ें       -        तेजस्वी को पार्टी में मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, 25 को होगी आधिकारिक घोषणा...

उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पटना जिला की जिम्मेदारी दी गई है जबकि उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर की। इसके साथ ही सीएम नीतीश के खास विजय चौधरी को पूर्वी चंपारण और नालंदा, वित्त मंत्री विजेंद्र यादव को वैशाली और सारण की जिम्मेदारी दी गई है जबकि श्रवण कुमार को समस्तीपुर और पूर्णिया, मंगल पांडेय को दरभंगा और पश्चिमी चंपारण, दिलीप जायसवाल को भागलपुर और गया जी, लेशी सिंह को मधुबनी और मधेपुरा, मदन सहनी को सुपौल और खगड़िया, सुनील कुमार को रोहतास और लखीसराय, मो जमा खान को किशनगंज और शेखपुरा तथा प्रमोद कुमार को सहरसा और सीवान की जिम्मेदारी दी गई है।

सीएम नीतीश कुमार के खास अशोक चौधरी को तीन जिलों सीतामढ़ी, शिवहर और जहानाबाद की जिम्मेदारी दी गई है जबकि संजय सिंह टाइगर को बांका, अरुण शंकर प्रसाद को बेगूसराय, सुरेन्द्र मेहता को कटिहार, नारायण प्रसाद को गोपालगंज, रमा निषाद को बक्सर, लखेंद्र कुमार रौशन को अररिया, श्रेयसी सिंह को नवादा, संजय कुमार को मुंगेर, संजय कुमार सिंह को जमुई और दीपक प्रकाश को अरवल जिला की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें       -        एक भी आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने दिया सख्त संदेश...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp