Daesh NewsDarshAd

लालू के परिवार वाद पर फिर हमलावर नज़र आये CM नीतीश

News Image

GOPALGANJ- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में गहमा गहमी का माहौल है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं खूब हो रही है। छठे चरण में गोपालगंज सुरक्षित सीट के लिए मतदान होना है। जहां पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है। सभी उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क और प्रचार शुरू कर दिए हैं। 

इसी कड़ी में आज बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंद दास उच्च विद्यालय मोहम्मदपुर के प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित किए। जहां पर उनके द्वारा चलाए गए छात्र छात्रों के लिए साइकिल वितरण योजना, पोशाक  योजना महिला आरक्षण समेत तमाम अपने कार्यों को लोगों के समक्ष रखते हुए नजर आए। गोपालगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से एनडीए उम्मीदवार डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में मतदान करने को लोगों से अपील किए। तो वही राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ऊपर जम के जुबानी हमले करते हुए नजर आये.उन्होंने लालू प्रसाद के परिवार को परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला पार्टी बताया साथ ही साथ जनसंख्या वृद्धि मामले पर लालू प्रसाद को घेरते हुए नजर आए।

गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image