मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हो गई. जिसकी चर्चा अभी भी राजनीतिक गलियारों में तेजी से हो रही है. बैठक संपन्न होने के बाद सीएम नीतीश कुमार कल देर रात पटना पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एक बार फिर से समय से पहले चुनाव होने का जिक्र किया. दरअसल, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पत्रकारों द्वारा प्रश्न पूछे गए थे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है, इसका मतलब है कि जल्द ही चुनाव होगा.
इतना ही नहीं, इसके आगे भी सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, जाति आधारित जनगणना केन्द्र सरकार क्यों नहीं करा रही है. वर्ष 2021 में ही जनगणना होनी थी लेकिन क्यों नहीं हुआ, आप सोच लीजिये. इन सब बातों को पूरी मजबूती से हाउस में रखना चाहिये. 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में हमलोगों की आपस में बहुत अच्छी बातचीत हो गई है, चिंता की कोई बात नहीं है. हम सब एकजुट होकर बहुत अच्छे ढंग से काम करेंगे. बता दें कि, वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समय से पहले चुनाव होने की बात कही है.
वहीं, मुंबई में हुई बैठक को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, काफी अच्छी मीटिंग हुई है, सब कुछ तय हो गया. मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी. हमलोगों को तेजी से काम करना है क्योंकि केन्द्र सरकार पहले भी चुनाव करा सकती है. बता दें कि, गैर बीजेपी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ने 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ मिल कर लड़ने की ठान ली है. तीसरी बैठक में 28 दलों के शीर्ष नेताओं के बीच इसकी सहमति बनी. 13 नेताओं की कोआर्डिनेशन कमेटी बनायी गई है, जिसमें बिहार से जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह और डिप्टी तेजस्वी यादव को भी सदस्य बनाया गया है.