बड़ी खबर सियासी खेमे से सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश कुमार राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर रहे हैं. उनके बीच बातचीत हो रही है. वहीं, इस मुलाकात को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि, नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है. राजद और कांग्रेस से मंत्री बनाए जायेंगे. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की मुलाकात को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि उनके बीच इस बारे में चर्चा हो सकती है.
हालांकि, इसके साथ ही दोनों राजेंद्र मंडप के रिनोवेशन को लेकर निरीक्षण भी कर रहें हैं. कुलपति के पद भी खाली पड़े हैं, जिसको लेकर दोनों के बीच चर्चा हो सकती है. इस बीच बता दें कि बाबा भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में कुलपति का पद खाली पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा. तो यूनिवर्सिटी का कार्य किसी तरह प्रभावित ना हो और सुचारू रूप से चले इसको लेकर कुलपति की नियुक्ति की जाएगी. इस मामले में भी सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बीच चर्चा हो सकती है.