Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार में वज्रपात से चार की मौत, सीएम नीतीश ने जताई शोक..

CM Nitish expressed grief over the death of four people due

Patna- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से चार लोगों की मौत के बाद गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिवार जनों के लिए चार-चार लाख का अनुग्रह राशि देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने अपने अधिकारियों को चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें हैं. वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें और खराब मौसम में घरों में रहे सुरक्षित रहें.

 मिली जानकारी के अनुसार वज्रपात से राज्य में भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और नवादा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp