Join Us On WhatsApp

बिहार को विशेष दर्जे के मुद्दे पर CM नीतीश ने दिया बयान..

CM Nitish gave a big statement on the issue of special state

Patna - बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधानमंडल सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धीरे-धीरे जानिएगा.

 बताते चलें कि सोमवार को ही जदयू सांसद के सवाल के जवाब में केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि वर्तमान परिस्थितियों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. इसके बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि अब नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह कर केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग सरकार नहीं मान रही है.

 वही आज बिहार विधानसभा परिसर में सीपीआईएमएल के विधायकों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp