मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गया में सीता पथ का उद्घाटन किया. इस मौके पर CM नीतीश ने कहा, 'हम चाहते हैं कि और लोग आएं, इस पथ के बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी. इस दौरान नीतीश के साथ डिप्टी CM तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. सीताकुंड से गयाजी डैम के रास्ते को सीता पथ से जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री ने 120 करोड़ की लागत से बनने वाले गयाजी धर्मशाला का भी शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पौधारोपण भी किया साथ ही रबर डैम का अवलोकन भी किया. फल्गु नदी में बहते पानी को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से कई अहम जानकारियां ली.
CM नीतीश कुमार ने गया में गोदावरी मोहल्ला स्थित संक्रामक अस्पताल पहुंचे, अस्पताल के भूखंड पर 120 करोड़ की लागत से चार तल्ले के बनाए जाने वाले धर्मशाला का शिलान्यास किया. मौके पर कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि पिंडदान करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए चार तले का हाईटेक धर्मशाला बनाया जाएगा, जिसमें कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
CM नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर भी गए जहां उन्होंने गर्भगृह में पूजा अर्चना की. CM ने विष्णु चरण का दर्शन किया. स्थानीय पंडा द्वारा सीएम को विधिवत पूजा कराई गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह 11 बजे हेलिकोप्टर में सवार होकर पटना से गया पहुंचे. इसके बाद CM नीतीश नाव से विष्णुपद मंदिर परिसर गए. यहां से वे गयाजी धर्मशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए फिर बोधगया स्थित मुचलिन सरोवर पहुंचे. उन्होंने तीन बजे कन्वेंशन सेंटर में पितृपक्ष की तैयारियों का जायजा लिया. शाम चार बजे के बाद वो पटना के लिए रवाना हो गए लेकिन उससे पहले उन्होंने महाबोधि मंदिर का दौरा किया और BTMC के नए भवन का उद्घाटन किया.