Jahanabad -बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद के सदर प्रखंड के कल्पा पंचायत का दौरा किया जहां मुख्यमंत्री ने जिले को कई योजनाओं का सौगात दी.सर्व प्रथम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना डोभी फोरलेन एन एच 83 सड़क का निरीक्षण करते हुए जहानाबाद के कनौदी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का जायजा लिया एवं पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया उसके बाद मुख्यमंत्री सदर प्रखंड के कल्पा पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए एक अरब 24 करोड़ रुपए की 22 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन रिमोट के माध्यम किया।लगभग आधे घंटे के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी,उनके आगमन को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद किया गया था कई लेयर में सुरक्षा लगाया गया था. साथ ही दंडाधिकारी और भारी सुरक्षा बलो को तैनात गया था । एन एच आई के डायरेक्टर गुलाम कादरी ने बताया कि 2 महीना में सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा लोगों के आवागमन में कठिनाई को देखते हुए फिलहाल 30 सितंबर तक एक लेन को चालू कर दिया जाएगा जिससे पटना गया आने जाने में लोगों को काफी सहूलियत होगी।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट