Patna - उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है, कई तटबंध और रिंग बांध टूट चुके हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है.
वहीं बराज से पानी छोड़े जाने से पहले ही बिहार सरकार मुकम्मल तैयारी का दावा कर रही थी पर यह दावा फेल नजर आ रही है. सरकारी व्यवस्था और अधिकारियों के कार्य को लेकर कई जगह से लापरवाही की शिकायत आ रही है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को आपदा विभाग के अधिकारियों ने एरियल सर्वे किया था और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बाढ़ ग्रस्त इलाके का एरियल सर्वे करने के लिए निकले हैं.
एरियल सर्वे के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा कुछ और कदम उठाए जा सकते हैं.