Join Us On WhatsApp

बिहार के राजमार्गों की गश्ती के लिए 38 वाहनों का CM नीतीश ने किया लोकार्पण..

CM Nitish inaugurated 38 vehicles for patrolling the highway

Patna - बिहार के नीति सरकार सड़क की सुरक्षा एवं निर्भर यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस कड़ी में 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने राजमार्ग गश्ती वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।ज्ञातव्य है कि इन राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (ERSS) के डायल-112 के सम्बद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर अविलम्ब भेजा जा सके। साथ ही प्रभावी कार्रवाई हेतु इस पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन अथवा नियंत्रण कक्ष से केन्द्रीकृत समाधान का प्रावधान किया गया है।

कार्यक्रम की शुरूआत में पुलिस महानिदेशक (DGP )आलोक राज ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री  विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव  संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव  कुमार रवि, समेत क्या अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp