Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कैमूर में CM नीतीश ने 211 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन, ग्रामीण क्यों हो गए नाराज?

CM Nitish inaugurated schemes worth Rs 211 crore in Kaimur,

कैमूर में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और माता मुंडेश्वरी की पूजा अर्चना की. वहीं, 211 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास और उद्घाटन किया. बता दें कि मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में इकलौता वन्य प्राणी इको पार्क है जिसमें विभिन्न वन प्राणियों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं. इसमें फूल और बुद्ध सरोवर, ओपन एयर थिएटर झरने लाइट आदि लगाए गए हैं. ओपन थिएटर में 300 से 400 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. वहीं, रामगढ़ प्रखंड के ग्रामीण नाराज दिखे.

बता दें कि बिहार के इस इकलौते इको पार्क के उद्घाटन से बिहार में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और कैमूर में बाहर से और अन्य राज्यों से आने वाले टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी. 14 एकड़ में 10 करोड़ रुपये की लागत से यह इको पार्क बना है. 

रामगढ़ प्रखंड के तियरा में सीएम नीतीश पहुंचे जहां उन्होंने तियरा कैनाल पंप का निरीक्षण किया और वहां से निरीक्षण करने के बाद तियारा गांव के विद्यालय पहुंचे. विद्यालय के बाद तियरा गांव में लगाए गए स्टॉल का उन्होंने निरीक्षण किया. सीएम पूरे कार्यक्रम में मीडिया और जनता से दूरी बनाए रखे. इससे ग्रामीण काफी नाराज दिखे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के जाने की इजाजत नहीं दी गई थी.  

सीएम नीतीश के जाने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में आने के बाद भी मुख्यमंत्री हमलोगों से नहीं मिले, हमारी समस्याओं को नहीं सुने. ग्रामीण महिलाएं ने बताया कि हम लोग मुख्यमंत्री को कभी पास से नहीं देखे थे और हम लोगों की बड़ी चाहत थी कि हम लोग उनको बहुत नजदीक से देखे और अपने गांव की समस्याओं के बारे में रूबरू करवाएं, लेकिन मुख्यमंत्री कब आएं और कैसे चले गए? हम लोग मिल भी नहीं सके.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp