लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर भी आज दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. इस मौके पर लोजपा रामविलास के सभी नेता मौजूद रहे. बिहार के अलग अलग जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकता शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम बिहार में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव समेत कई नेता और विधायक मौजूद रहे. वही इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार चुनाव से पहले लोगों झुनझुना देने का काम कर रही है. दरअसल कल कैबिनेट की बैठक हुई थी और जिसके बाद ऐलान किया गया गया कि 94 लाख गरीब परिवार हैं जिन्हें सरकार 2-2 लाख रूपए की राशि अनुदान देगी, इसी को लेकर उनसे सवाल किया गया था. चिराग ने भी कहा कि मुख्यमंत्री के पास कोई विज़न ही नहीं है, उन्हें पता ही नहीं कि रेवेन्यू कैसे जेनरेट होगा. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि ठीक हाई वो अपने गठबंधन के लिए बात कर कर रहे हैं और ये हमारी चिंता नहीं है. लेकिन कुछ घटक दलों के लिए ये चिंता का विषय जरूर है जो कि 2014 में भी नाकाम रहे, 2019 में भी नाकाम रहे और अब 2024 में भी कोशिश कर रहे हैं.