Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश कुमार ने फिर से लालू-राबड़ी शासन की दिलाई याद, बच्चों की संख्या पर भी कसा तंज

News Image

MUNGER- जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के चुनाव प्रचार करने मुंगेर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने राजद और लालू परिवार पर फिर से एक बार जमकर हमला किया है.वे 9 बच्चे पैदा किए है और सबको मुख्यमंत्री और मंत्री बनाने में जुटे है।

दरअसल मुंगेर लोकसभा का चुनाव चौथे चरण यानी 13 मई को होना है।एनडीए से जेडीयू के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं राजद ने बाहुबली अशोक महतों की पत्नी कुमारी अनिता को टिकट दिया है।वहीं मुख्य मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच है।वहीं जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे नेताओं की सभा और चुनाव प्रचार काफी जोर शोर से जारी होने लगी है।

व एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने  जमालपुर विधानसभा के खंड बिहारी स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय कुमार चौधरी  पहुंचे।वहीं मंत्री विजय कुमार  चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।वहीं प्रत्याशी ललन सिंह ने लोगों को आरजेडी का जंगलराज की याद दिलाई और अपने काम को एक एक कर गिनाया। ललन सिंह ने कहा कि हम आपके सांसद हैं और जो काम मैंने किया है आज उसकी मजदूरी देने का दिन आ गया है।हमे आपसे मजदूरी चाहिए जो आपको 13 मई को तीन नम्बर पर तीर के निशान पर बटन दबाना है।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमको आप लोगों ने मौका दिया और हम लोग लगातार विकास करने का काम कर रहे हैं।वहीं उन्होंने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि हमने ही उपमुख्यमंत्री बनवाया था लेकिन जब देखे की गड़बड़ कर रहा है तब हम हट गए।वहीं परिवाद पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग नौ नौ बच्चा पैदा किया है बताइए तो इतना कोई करता है।खुद हटा तो पत्नी को बना दिया और अब परिवार को बढ़ा रहा है।ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।उनको घर मे ही चाहिए मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण ऐसे ने वह अपना विकाश करेगा तो राज्य के लोगो का विकाश कैसे होगा ,कहता है हमने 17 महीने में शिक्षकों की नौकरी दी अरे बुरबक नौकरी तो हमने दिया तुम मेरे साथ थे तो तुमसे भी नियुक्ति पत्र बटवा दिया तो तुम कैसे नौकरी  दिए ।मुंगेर के जिले में जो विकास का कार्य हुआ है वह पारदर्शिता है कोई छुपा हुआ नही है और आपके सांसद ने कृषि,शिक्षा, बिजली पानी के क्षेत्र में काफी काम किया है आपलोग आज से 20 वर्ष पहले याद कीजिए. क्या स्थिति थी कोई 4-5 बजे के बाद घर से निकलता था इतनी डर पैदा कर रखा था पूरे राज्य में मगर अब दो बजे रात को भी महिला पुरूष घर से अपने काम के लिए बेफिक्र होकर निकलते है और कोई दुखद घटना नही घटती है।अब आपलोगो को तय करना है राज्य ने शांति बहाल रखना है या फिर से क्राइम को बढ़ावा देना है यह तय कर ले और तीर के निशान पर बटन दबाकर ललन सिंह को भारी मतों से विजय बनावे।

 शिव नीतीश ने कहा है कि हम थोड़ा बहक गए थे जो उधर चले गए मगर उसकी गलती को देख हम फिर अपने घर लौट आए और आज भाजपा के साथ है इनसे हमारा पुराना रिश्ता है इससे अब हम नही हट सकते है आपलोग एनडीए को जितावे और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर देश को और मजबूत स्थिति में बढ़ावा दे जो यह काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते है।हम आपलोगो के कहने पर ललन सिंह को माला पहना दिए है अब आपलोगो 13 मई को तीर पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनावे।

वहीं नीतीश कुमार ने मुंगेर लोकसभा से आरजेडी प्रत्याशी कुमारी अनिता के पति अशोक महतों का बिना नाम लिए कहा कि कोई जेल से आया और उसके परिवार को टिकट दे दिया।इन लोगों का काम ही यही है।वहीं उन्होंने कहा कि दो बार इधर से उधर कर लिए लेकिन अब कहीं नहीं जायेंगे और बीजेपी के साथ ही रहेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि हम जाति आधारित जनगणना कराने लगे तो वो मना कर रहा था।वहीं उन्होंने मुंगेर में हुए विकास को गिनाया।।

 मुंगेर से मनीष कुमार की रिपोर्ट

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image