Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में मंदिर में हुए हादसे पर CM नीतीश ने आर्थिक मुआवजे का किया ऐलान, तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की..

News Image

Patna -जहानाबाद के वाणावार के सिद्धेश्वर मंदिर में हुए भगदड़ में 7 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को तुरंत ही मृतक के परिवार को चार-चार लाख की आर्थिक अनुदान देने का निर्देश दिया है.

 पूरे घटनाक्रम पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत दुखद और पीड़ादायक है.दुख के इस घड़ी में ईश्वर मृतक के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने अधिकारियों को मृतक के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक अनुदान देने का निर्देश दिया है इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है.

 वहीं दूसरी ओर  सात श्रद्धालुओं के मौत की दुखद घटना पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालू प्रसाद, मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक शसतीश दास, सुदय यादव,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सहित अन्य नेताओं इस दुखदाई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। राजद नेता ने कहा  कि स्थानीय प्रशासन सजग रहती तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। नेताओं ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग भी की है।  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image