Join Us On WhatsApp

रोहतास हादसे पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, 7 लोगों की गई जान

CM Nitish Kumar expressed grief over Rohtas accident, 7 peop

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के शिवसागर थाना के एनएच - 02 पर स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में मारे गये 7 लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह दुर्घटना काफी दुःखद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि, रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक बड़ा हादसा हो गया था. 

हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि, मरने वालों में पांच महिलाएं हैं. वहीं, घटना के बारे में बताया गया कि, सभी लोग कैमूर जिला के सबार थाना के कुडारी गांव के रहने वाले थे और बोधगया से पूजा-पाठ करके लौट रहे थे. इसी दौरान शिवसागर के टेकारी से पहले पखनारी के पास शिवसागर थाना क्षेत्र में ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन लोगों की स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गई. 

जिसमें (50 वर्षीय) अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी, पुत्र आदित्य कुमार, रिया कुमारी के अलावा (15 वर्षीय) चांदनी कुमारी, 18 साल की तारा कुमारी तथा 35 वर्ष की सोनी देवी की मौत हो गई. वहीं, घायल नंदन प्रियदर्शी, रितु शर्मा, संदेश्वर शर्मा, दिव्या कुमारी और उपेंद्र शर्मा को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की नाजुक स्थिति देखते हुए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस सभी शवों को सासाराम के सदर अस्पताल लाई है जहां, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp