Patna - 31 अगस्त को मुख्य सचिव के पास से रिटायर होने वाले ब्रजेश मेहरोत्रा अब सूचना आयुक्त बनाए जा रहे हैं. दूसरे सूचना आयुक्त के रूप में प्रकाश कुमार के नाम पर सहमाति बनी है.
इन दोनों नियुक्ति पर फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी की बैठक में हुई है. इस कमेटी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. करीब आठ माह बाद नीतीश और तेजस्वी यादव की एक साथ हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक कयासों का बाजार गर्म हो गया.
बताते चलें कि सूचना आय़ुक्तों की नियुक्ति के लिए बनी कमेटी में मुख्यमंत्री के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं. राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक में बिहार में दो नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का फैसला लिया गया है.