Daesh NewsDarshAd

स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण , की कई घोषणाएं..

News Image

Patna - 78 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण  किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री समेत कई विशिष्ट अतिथि और आम लोग मौजूद रहे.

 ऐतिहासिक गांधी मैदान से समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के साथ ही पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कई नई घोषणाएं की वहीं उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं की चर्चा की.

सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2025 चुनाव से पहले तक 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे देंगे, जबकि 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जह हमें काम करने का मौका मिला तो पता चला कि बिहार में पुलिस बल की संख्या मात्र 42481 है, जो जरूरत के हिसाब से बहुत कम थे. इसीलिए उसी समय पुलिस की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए नए पदों का सृजन किया गया और पुलिस में बहाली की गई. अब पुलिस बल की संख्या बढ़कर 1.1 लाख हो गई है. हमने 2023 के पहले भी सुझाव दिया था कि हमारी जरूरत के हिसाब से पुलिस की संख्या को और बढ़ाई जाए.अब पदों की संख्या बढ़ाकर 227000 तय किया गया है. बहाली का काम शुरू है. इसी अगस्त महीने में पुलिस में 21000 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा हो रही है. इस साल और अगले साल के प्रारंभ तक पुलिस बहाली पूरी कर ली जाएगी.

 मुख्यमंत्री ने  शिक्षा और स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए कहा  कि पहले स्कूलों और शिक्षकों  की संख्या बहुत कम थी. जिसके कारण स्कूलों में ठीक से पढ़ाई नहीं होती थी. गरीबों की वजह से लड़कियां भी पांचवी कक्षा के बाद पढ़ नहीं पाती थी. सबसे पहले हमने नए स्कूल खोले, क्लास रूम बनाए गए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10 प्लस टू विद्यालय खोले गए. पहले शिक्षकों की कमी को देखते हुए पंचायत, नगर निकाय के माध्यम से बहाली की गई. अब सरकारी तौर पर शिक्षकों की बहाली की जा रही है. नियोजित शिक्षक भी सरकारी शिक्षक बनना चाहते थे. सक्षमता परीक्षा के माध्यम से सरकारी शिक्षक बनने के अवसर दिए जा रहे हैं. 1 लाख 80 हजार नियोजित शिक्षक सरकारी बन गए हैं. जो बच गए हैं उन्हें भी मौके दिए जा रहे हैं. 

अपडेट जारी 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image