Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सीएम नीतीश कुमार के हाथ से तीर धुनुष छुटने पर राजद विधायक ने कहा जल्द लालटेन थामेंगे

Cm nitish kumar ke hath se tir dhanush chutne par rjd vidhay



 नीतीश कुमार के हाथ से रावण वध के दिन तीर गिरने पर अब राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. 


 इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता विधायक भाई वीरेंद्र ने अलग ही बयान देकर बिहार की राजनीति गर्मा दिया है. 


 रावण वध के दिन  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हाथ से तीर गिरने के मामले पर अभिवाद पैदा हो गया है राष्ट्रीय जनता दल वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र  ने  बड़ा बयान दे दिया है कहा है कि बिल्कुल उन्होंने तीर गिराया नहीं है बल्कि तीर फेंक दिया इसलिए कि  बीजेपी ने हमारे साथ षडयंत्र किया है इसीलिए तीर धनुष को हटाओ और  अब लालटेन थामने का समय आ गया है. 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp