आज द्वितीय चरण में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 98 हजार 823 हज़ार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल रहे. वहीं मंच से सीएम नीतीश कुमार से बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही और भी बहाली होगी और अन्य क्षेत्रों में भी होगी. हमनें कहा था कि 10 लाख को बहाली देंगे और 10 लाख को रोजगार देंगे, 5 लाख तो पूरा होने वाला है लेकिन बाकी भी हमलोग 1-5 साल के अंदर पूरा कर लेंगे ताकि सब लोगों की बहाली पूरी हो जाए, और भी अगर जरूररत पड़ेगी तो सिर्फ 10 लाख ही नहीं उससे भी ज्यादा बहाली होगी.