Daesh NewsDarshAd

सात पुलिसकर्मियों को 51-51 हजार रुपये देकर सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानित, दिया था वीरता का परिचय

News Image

स्वतंत्रता दिवस 2023 के समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस बार राज्य के 7 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. इनको उत्कृष्ट कार्य और अपनी वीरता का परिचय देने के लिए सीएम के तरफ से सम्मानित किया गया है. इन पुलिसकर्मियों को सीएम नीतीश कुमार की तरफ से 51-51 हजार रुपया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

दरअसल, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस 2023 समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री  के साथ कई मंत्री, विधायक और अधिकारी सम्मिलित होते हैं. जिसकी सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी पुलिस बल तैनात किए जाते हैं. इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी वीरता का परिचय देने वाले सात पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है. सीएम ने इन्हें 51-51 हजार रुपया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सीएम नीतीश की तरफ से जिन 7 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है उनमें दो महिला और पांच पुरुष जवान शामिल है.  जिन्होंने अपनी वीरता का परिचय दिया. सम्मानित होने वालों में (1) अजीत कुमार, तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज सम्प्रति पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पटना, (2) विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना, (3) जगदानंद कुमार, पीटीसी/150, जिला आसूचना इकाई, गया, (4) संतोष कुमार, जेसी/ 184, विशेष कार्य बल, बिहार, पटना, (5) अजय कुमार, सिपाही/413, जिला आसूचना इकाई, गया, (6) जुही कुमारी, सिपाही / 679, वैशाली जिला बल और (7) शान्ति कुमारी, सिपाही / 233, वैशाली जिला बल में शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि, स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पूरे पटना में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई पुलिस अधिकारी समेत पुलिस बल लगाए गए थे. इस समारोह के दौरान सात पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य और निष्ठा का पालन करते हुए वीरता का परिचय दिया. उन पुलिसकर्मियों को बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा 51-51 हजार रुपया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. 

इधर, बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को बधाई दी जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के द्वारा इन सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी गई और सभी पुलिसकर्मियों को इसी तरह अपने कर्तव्य का पालन करने का आह्वान किया गया.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image