Daesh NewsDarshAd

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

News Image

Patna- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत कई जनप्रतिनिधि, राजनेता एवं अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी.

 बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री का जन्म 21 सितंबर 1914 को हुआ था. वे 1968 से 1971 के बीच तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.  अनुसूचित जाति से मुख्यमंत्री बनने वाले भोला पासवान शास्त्री पहले व्यक्ति थे. उनका निधन 9 सितंबर 1984 को हुआ था.

 भोला पासवान शास्त्री की छवि एक अत्यन्त ईमानदार व्यक्ति की थी. राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राजनीति में सक्रिय हुए थे। गरीब परिवार में जन्म होने के बावजूद वे सुशिक्षित एवं बौद्धिक रूप से काफी सशक्त थे। कांग्रेस ने उन्हें तीन बार अपना नेता चुना और वह तीन बार अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री बनाये गये।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image