Daesh NewsDarshAd

हाथ में रिवॉल्वर, फिल्मी स्टाइल! इस तरह अस्पताल में क्यों घुसे CM नीतीश के विधायक गोपाल मंडल? जानिए मामला

News Image

भागलपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह रिवॉल्वर है जिसको हाथ में लेकर वो अस्पताल पहुंच गए. इसका वीडियो सामने आया है. नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर से जेडीयू के विधायक हैं. मामला बीते मंगलवार (03 अक्टूबर) का है. मंगलवार की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए वो जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में घुस गए. 

अस्पताल में रिवॉल्वर देख सकते में आए लोग

बताया जाता है कि गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे. उसका सिटी स्कैन कराना था. इस दौरान विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए. कुछ लोग विधायक के इस स्टाइल को देखने लगे. वहीं वीडियो भी बना लिया गया. सीन फिल्म के जैसा लग रहा था. इस पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

विधायक ने कहा- राजनीतिक दुश्मन हैं इसलिए रखा हथियार

इस पूरे मामले में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बताया है कि इसके पीछे क्या वजह है. विधायक ने फोन पर इस संबंध में कहा कि उनके राजनीतिक दुश्मन हैं और इसलिए उन्होंने हथियार रखा है. उनके पास उसका लाइसेंस भी है. साथ में लेकर इसलिए चलते हैं कि जिससे उनकी जान की रक्षा हो सके. कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है. वो इसी तरह चलते हैं.

वहीं दूसरी ओर गोपाल मंडल के इस बयान से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. गोपाल मंडल खुद जेडीयू से विधायक हैं. बिहार में उनकी सरकार है. ऐसे में एक तरफ यह कहा जाता है कि प्रदेश में सुशासन की सरकार है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद विधायक गोपाल मंडल को हाथ में जान की रक्षा के लिए रिवॉल्वर लेकर चलना पड़ रहा है.

बता दें कि गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी किसी और चीज को लेकर. थानेदार और सीओ को भी चेता चुके हैं कि हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. इसके पहले ट्रेन में बनियान में घूमने का वीडियो भी वायरल हुआ था. उस पर भी उन्होंने सफाई दी थी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image