बड़ी खबर सहरसा से है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हैं. अपने निर्धारित समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा के नवगछिया पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन के दादा स्व. रामबहादुर सिंह एवं बड़े चाचा स्व. पद्ममानंद सिंह ब्रह्मचारी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने पंचगछिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. समर्थकों ने जमकर जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगाये.
इसा दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, एससी/एसटी मंत्री रत्नेश सादा, महिषी के विधायक गुंजेश्वर साह मौजूद रहे. इसके साथ ही पूर्व सांसद आनंद मोहन, पूर्व सांसद लवली आनंद, शिवहर विधायक चेतन आनंद सहित अन्य कई गणमान मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर पंचगछिया ग्रामीणों द्वारा मखाने का माला पहनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सम्मानित किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
वहीं, सभा को संबोधित करने के बाद सीएम नीतीश कुमार पूर्व सांसद आनंद मोहन के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद, नव विवाहित पुत्रवधु एवं बेटी सुरभि आनंद और दामाद को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही पूर्व सांसद आनंद मोहन के मां गीता देवी से आशीर्वाद लेकर वापस पटना लौट गये. बता दें कि, आनंद मोहन के सहरसा जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि, आनंद मोहन सीएम नीतीश की पार्टी में जा सकते हैं. हालांकि, आज इस मुद्दे को लेकर किसी भी तरह की गतिविधि देखने के लिए नहीं मिली.
सहरसा से नीरज कुमार की रिपोर्ट