PATNA- नीट परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में आंदोलन चल रहा है और इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही है. परीक्षा लेने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इन समस्याओं को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है उन्होंने पेपर लीक और अन्य तरह की गड़बड़ियां करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही है और इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की गहनता से विचार विमर्श कर इस पर एक कानून विधानसभा के अगले सत्र में लाया जाए ताकि अगर कोई भी व्यक्ति छात्र या संस्थान किसी भी तरह की परीक्षा में गड़बड़ी करने या पेपर लीक करने में दोषी पाया जाता है तो उसे जीवन भर के लिए सजा दी जा सकती है.
बताते चले कि नीट परीक्षा से पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर और विभिन्न राज्यों के स्तर पर कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं चाहे वह उत्तर प्रदेश का सिपाही भर्ती परीक्षा हो या बिहार में दरोगा सिपाही और शिक्षक भर्ती परीक्षा इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी कई तरह की परीक्षाओं में पेपर लीक की खबरें लगातार आ रही है. इससे छात्र एवं छात्राओं के साथ ही अभिभावक भी काफी परेशान है.