Patna- बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश की नई कमेटी का गठन किया गया है. पुरानी कमेटी को भंग करने की जानकारी देने के 1 घंटे बाद नई कमेटी की सूची जारी कर दी गई है. सैकड़ो लोगों को पुरानी कमेटी से छुट्टी कर दी गई है और नई कमेटी में उन्हें जगह नहीं मिला है.
2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की यह नई कमेटी काफी अहम मानी जा रही है और पार्टी के लिए वफादार माने जाने वाले अधिकांश लोगों को इस कमेटी में जगह दी गई है.
बिहार की नई जदयू में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर उमेश कुशवाहा बने रहेंगे. उन्हें 2021 में यह पद मिला था. नई कमेटी में कुल 115 सदस्य हैं, जिसमे 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव 9 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.
बताते चलें कि पहले जदयू के प्रदेश कार्य समिति और पॉलीटिकल एडवाइजर कमेटी के सदस्यों की संख्या कुल 500 से ज्यादा थी लेकिन इस बार अब इसे घटा दिया गया है और नई कमेटी में सिर्फ 115 सदस्यों को मौका दिया गया है. नई कमेटी की सूची इस प्रकार है ----