बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्रा पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करवाई.
मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान सीएम ने राज्यवासियों को नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर मैं मंदिर और दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन करता हूं. शीतला माता मंदिर आकर मुझे अच्छा लगता है. मैंने यहां पूजा-अर्चना की. सभी लोगों को पूजा-पाठ करनी चाहिए".
पूजा अर्चना के दौरान वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे.
आज के दिन महाअष्टमी मनाई जाती है. इस दिन महागौरी की पूजा होती है. माता चारभुजा हैं. मां बैल पर सवार हैं. ऊपर वाले दाहिने हाथ में अभय मुद्रा है, जबकि नीचे वाले हाथ में मां ने त्रिशुल धारण किया है. ऊपर वाले बाएं हाथ में डमरूप और नीचे वाला हाथ और मुद्रा में है. सोमवार को नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा होगी.
बता दें कि सीएम नीतीश सभी पूजन आयोजनों में अक्सर शामिल होते हैं. वहीं नवरात्रि पर सीएम नीतीश की शक्ति पूजा हर वर्ष होती है. वैसे तो सीएम नीतीश इस दौरान पटना के कई पूजा पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना और दर्शन करते हैं लेकिन पटना के कुछ खास जगहों पर पूजा करना नीतीश कभी नहीं भूलते. ऐसा ही एक देवी मंदिर पटना में स्थित है जहां हर वर्ष सीएम नीतीश जरुर से देवी की पूजा करने जाते हैं. विशेषकर वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से वे हर साल पटना के जिस प्रमुख देवी मंदिर में आराधना के लिए जाते हैं वह है पटना का शीतला माता मंदिर.
सीएम नीतीश कुमार पिछले 17 वर्षों से मां शीतला मंदिर में जाते रहे हैं. हर वर्ष वे करीब-करीब महाष्टमी को आते हैं और देवी की पूजा विधि विधान से करते हैं. इस बार भी सीएम नीतीश रविवार को सुबह सुबह सबसे पहले महाष्टमी की पूजा करने शीतला माता मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां देवी की पूजा, पुष्पांजलि, आरती सहित विविध प्रकार के शास्त्रोक्त विधान किए और देवी शीतला को नमन किया.
बताते चलें कि शीतला माता मंदिर पटना के सबसे पुराने देवी मंदिरों में एक है. इस मंदिर और यहां स्थिर कुएं को लेकर कई प्रकार की लोक मान्यता और दंत कथाएं हैं. नवरात्री के दौरान यहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और देवी की पूजा करते हैं. ऐसे में सीएम नीतीश भी यहां देवी की पूजा करने आते हैं.
इससे पहले महासप्तमी पर्व के अवसर पर सीएम ने डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति पंडाल, दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा पंडाल और श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा और दुर्गा आश्रम के पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की थी. उन्हें वहां पूजा समिति की ओर से अंग वस्त्र प्रदान किया गया. सीएम नीतीश ने राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. सीएम अपने सहयोगी मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पहुंचे थे. उन्हें वहां पूजा समिति की ओर से अंग वस्त्र प्रदान किया गया. नीतीश कुमार और विजय चौधरी को पूजा समिति के लोगों की ओर से सम्मानित किया गया.