Join Us On WhatsApp

सीएम नीतीश-लालू यादव हुए आमने-सामने, हाथ जोड़कर किया एक-दूसरे को नमस्कार

CM Nitish-Lalu Yadav came face to face, greeted each other w

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सामना आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से हुआ. दरअसल, दोनों की मुलाकात विधानसभा परिसर में हुई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्कार किया. साथ ही नीतीश कुमार ने लालू यादव के कंधे पर हाथ रखा और हाल-चाल पूछा.

नीतीश कुमार ने जाना हाल-चाल

वहीं, इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा कि, लालू प्रसाद यादव विधानसभा आए थे. इस दौरान सीएम आवास जाने के लिए नीतीश कुमार बाहर निकल रहे थे. इसी क्रम में लालू यादव से सीएम नीतीश का आमना-सामना हुआ. नीतीश कुमार ने हाल-चाल जाना. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि, नॉमिनेशन करवाने के लिए आए हैं. इ

नीतीश के सामने लगे लालू यादव जिंदाबाद के नारे

जिसके बाद नीतीश कुमार अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए. बता दें कि, इस दौरान राजद कार्यकर्ता लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज यानि कि 15 फरवरी आखिरी दिन है. राजद से राज्यसभा के लिए दो प्रत्याशी मनोज झा, संजय यादव नामांकन करने पहुंचे थे. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव और तमाम कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp