Daesh NewsDarshAd

CM Nitish दिल्ली में लालकृष्ण आडवाणी से मिले, भारत रत्न मिलने पर दी बधाई

News Image

बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री व भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई है. बता दें कि, सीएम नीतीश नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित लालकृष्ण आडवाणी के सरकारी आवास पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुलाकात की और इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी का कुशलक्षेम जाना. साथ ही साथ उन्हें भारत रत्न मिलने को लेकर ढेर सारी बधाईयां भी दी. वहीं, इससे पहले यानि कि बुधवार को ही सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.  

मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज

इधर, सीएम नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज है. कई तरह के कयास इस मुलाकात को लेकर लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इस मुलाकात को जदयू नेताओं ने औपचारिक बताया था. लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग से जुड़ी बातचीत के चर्चा को उन्होंने गलत करार दिया था. वहीं, गुरुवार को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर बधाई देने मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. बता दें कि, लालकृष्ण आडवाणी को हाल में ही भारत रत्न देने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें बधाई दी थी.

राजद नेता के बयान से चढा सियासी पारा

वहीं, पीएम मोदी से सीएम नीतीश की मुलाकात को लेकर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, अभी राज को राज रहने दीजिए, राज से पर्दा ना उठाइए और 12 तारीख को जो खेला होगा उसे देखिएगा. देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है. भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री जी भागे दौड़े प्रधानमंत्री से मिलने गए हैं. अगर उनको डर नहीं रहता तो पीएम से मिलने क्यों जाते. नीतीश कुमार के बयान पर तंज कसते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि, दिल्ली में नीतीश कुमार कह रहे थे कि अब कहीं नहीं जाएंगे. आप लोग याद कीजिए कि जब हमारे साथ आए थे तब यही कहा था कि, अब मर जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन, बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. अब वहां जाकर कह रहे हैं कि, हम आपके साथ ही जिंदगी भर राजनीति करेंगे. यह नीतीश कुमार जी का डर बोल रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image