Daesh NewsDarshAd

सीएम नीतीश ने पीएम को दिए बधाई

News Image

*जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह में बोले बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार*,

बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं,लाखों की संख्या में लोग हैं

2लाख लोग यहां उपस्थित हैं,रास्ते भर बड़ी संख्या में लोग आ रहे।

भारत रत्न उन्हें दिया गया,हम शुरू से कहते रहे हैं।

2007 से लेकर 2023 तक हर साल हम लिखते और अनुरोध करते रहे।

*नीतीश ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद किया है।*

जिस भी कारण से दिया गया ये ठीक हुआ।

*रामनाथ ठाकुर को भी नरेंद्र मोदी ने आज फोन किया है,*

*मुझे तो फोन नही आया है उनका लेकिन मीडिया के माध्यम से हम मोदी की को धन्यवाद दे देते हैं*

कौन क्या बोलता है बोलते रहे हमको कोई लेना देना नही है

 शराबबंदी भी लागू किया था कर्पूरी जी ने।

समय के पहले उन्हें सीएम पद से हटा दिया गया।

फिर शराबबंदी भी हटा दिया गया।

 हम चाहतें थे जाति आधारित गणना पूरे देश में हो

लेकिन हम लोगो ने बिहार में किया है

 *कर्पूरी जी ने कभी परिवार को नही बढ़ाया।*

*मैने भी कभी परिवार को नही बढ़ाया है*

*नीतीश ने इशारों में परिवारवाद पर भी हमला बोला है*

 *नीतीश ने पीएम मोदी का आभार जताया*

अच्छा किए भारत रत्न दे दिए

अच्छा है वही कहें की उन्होंने ही किया

हमको तो पीएम का फोन नहीं आया

रामनाथ ठाकुर को पीएम ने फोन किया

हम तो मीडिया के माध्यम से ही उनको आभार जताते हैं

हम लंबे अरसे से मांग करते रहे

कांग्रेस भी सरकार में रही, दूसरे लोग भी रहे लेकिन भारत रत्न नहीं दिया

अब इन्होंने दिया, धन्यवाद है

 नीतीश का परिवारवाद पर बड़ा हमला 

कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया

आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं

कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया

हमने भी कर्पूरी जी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया

हम तो हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं

Darsh-ad

Scan and join

Description of image