Patna : बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है। CM नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि, शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।
जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा ताकि यथासंभव इच्छित प्रखण्डों या उनके नजदीक उनका पदस्थापन हो सके। शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार एक से बढ़कर एक बिहार वासियों को तोहफा देने से नहीं चूक रहे हैं। शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी समस्याओं का समाधान करने का एलान कर दिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण में शिक्षकों से 3 जिलों का विकल्प लिया जाए और उसी के अनुसार पदस्थापन किया जाए।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/mushkil-me-faujiyon-ka-gaon-maner-ke-ratan-tola-me-baadh-ka-kahar-jugaad-naav-se-ho-raha-aavagaman-207213