Gaya -पितृ पक्षमेला की शुरुआत से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धार्मिक नगरी गया पहुंचे. यहां विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयाजी धाम में बने पाथवे का उद्घाटन किए। इस पाथवे के शुरू होने से गयाजी आने वाले तीर्थयात्रियों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. गयाजी धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री अपने पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना से आते हैं. अब तक तीर्थयात्रियों को विष्णुपद जाने के लिए जाम की समस्या से जुड़ना पड़ता है. किंतु पाथ वे के शुरू हो जाने से तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव निर्मित विष्णु पथ जो मानपुर पुल से सीधे विष्णुपद मंदिर को जोड़ता है उसका अवलोकन, लोकार्पण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किए। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पितृ पक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े इसका भी विशेष घ्यान रखने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस मौके पर गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने पितृपक्ष मेला में किए गए तैयारियों की जानकारी दी.
गया से मनीष की रिपोर्ट