Join Us On WhatsApp

सीएम नीतीश पर राजद विधायक भाई बिरेंद्र का बड़ा आरोप

Cm nitish par rjd vidhaayk Bhai birendr ka bda aarop




 राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जी मुख्यमंत्री का बात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नहीं माने वहां का हाल क्या होगा उन्होंने कहा कि जब निर्णय हो गया कि शिक्षकों के स्कूल की अवधि 10 से 4 होगी उसके बावजूद के के पाठक ने उनके निर्देश को नहीं माना जब इसी पूरे मामले को लेकर जब कार्य स्थगन विपक्ष के द्वारा लाया गया तब मुख्यमंत्री ने उठकर की कहा क्या अभी तक इसमें कोई संशोधन नहीं हुआ है तत्काल हम उससे बात करते हैं अधिकारियों को निर्देश जारी करते हैं कि जो पूर्व से चला रहा है समय है इस समय में स्कूल शिक्षक जाएंगे और आएंगे.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp