राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जी मुख्यमंत्री का बात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नहीं माने वहां का हाल क्या होगा उन्होंने कहा कि जब निर्णय हो गया कि शिक्षकों के स्कूल की अवधि 10 से 4 होगी उसके बावजूद के के पाठक ने उनके निर्देश को नहीं माना जब इसी पूरे मामले को लेकर जब कार्य स्थगन विपक्ष के द्वारा लाया गया तब मुख्यमंत्री ने उठकर की कहा क्या अभी तक इसमें कोई संशोधन नहीं हुआ है तत्काल हम उससे बात करते हैं अधिकारियों को निर्देश जारी करते हैं कि जो पूर्व से चला रहा है समय है इस समय में स्कूल शिक्षक जाएंगे और आएंगे.