Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे CM Nitish, सियासी सरगर्मी बढ़ी

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता की मुहीम को तेज कर दिया है. दो दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में ही हैं. कल ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की थी. वहीं, आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए हैं. बता दें कि, इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं. 

बता दें कि, हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद विपक्षी एकजुटता की मुहीम को जोर मिलने की खबर सामने आई थी. वहीं, आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज बड़ी रणनीति बनने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, उनके बीच क्या कुछ बात होगी वह तो थोड़ी देर में ही पता चलेगा. फिलहाल, उनकी मुलाकात को लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image