पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहाँ बुधवार की सुबह से ही जारी सियासी हलचल के बीच अब नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं। NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करने के बाद फिर गुरुवार को सीएम नीतीश अपने 20 मंत्रियों के साथ गांधी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।
सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान भी राजभवन पहुंचे हैं।