बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी-अभी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, इस्तीफा देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि, मैंने इस्तीफा दे दिया है. सभी लोगों की राय लेने के बाद निर्णय लिया गया है. हमलोग पुराना गठबंधन तोड़कर नया गठबंधन बनाए थे. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई भी दी.
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, डेढ़ साल से हम पूरा नए गठबंधन में थे. इंडिया अलायंस में भी काम नहीं हो रहा था. लेकिन, जिस तरह से हम लोगों को बेइज्जत किया जा रहा था, उसके बाद यह निर्णय लिया गया है. एनडीए के पुराने साथियों के साथ फैसला कर आगे निर्णय लिया जाएगा. गठबंधन में हम लगातार काम कर ही रहे थे, मैंने कभी कुछ नहीं बोला. जिसके बाद सबके साथ बातचीत करने के बाद निर्णय लिया गया.