Join Us On WhatsApp

'CM नीतीश की पार्टी खाली डिब्बा के समान', कैमूर में खूब गरजे कुशवाहा

'CM Nitish's party is like an empty box', Kushwaha roared in

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलगांव के बाद से राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा लगातार उन पर हमलावर बने हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने का एक भी मौका उपेन्द्र कुशवाहा नहीं छोड़ते हैं. इसी क्रम में वे कैमूर पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को खाली डिब्बा बताते हुए जमकर खरी-खोटी सुना दी है. दरअसल, भभुआ नगर पालिका मैदान में राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें उपेन्द्र कुशवाहा शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

इस कार्यक्रम में अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहीं, जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि, नीतीश कुमार की पार्टी आज सिर्फ खाली डिब्बा के समान है. उनके रवैये से उनके पार्टी के नेता दूसरे पार्टी में जगह ढूंढ रहे हैं. आज नीतीश कुमार अकेले पड़ गए हैं. लालू यादव उनको पीएम बनाने का वादा कर रहे हैं और उन्हीं के पार्टी के नेता नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाते हैं. आगे उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है. 

उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, लालू यादव कभी भी नीतीश कुमार को पीएम नहीं बनने देंगे क्योंकि लालू यादव, नीतीश कुमार के सपने देखते होंगे कि कैसे उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई. आज हालात ये है कि, लालू जी किसी भी सदन का सदस्य नहीं बन सकते. बता दें कि, इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने बक्सर में भी जमकर भड़ास निकाला था. बक्सर में भी उन्होंने यही कहा था कि, लालू यादव कभी भी नीतीश कुमार को पीएम बनने नहीं देंगे. लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की फिराक में पड़े हैं. भले ही वे छह महीने या एक वर्ष के लिए ही बने.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp