Join Us On WhatsApp

ठाणे में बिहार के मजदूरों की मौत पर CM नीतीश मर्माहत, 2-2 लाख अनुदान देने की घोषणा

CM Nitish saddened by the death of Bihar laborers in Thane,

महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, अंडरग्राउंड लिफ्ट के गिरने से बिहार के 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वे सभी मजदूर बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वहीं, मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि, यह पूरा हादसा एक बिल्डिंग के निर्माण के दौरान हुआ. बताया जा रहा कि, ठाणे पश्चिम के रुणवाल कॉम्प्लेक्स में आयरीन नाम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था. पूरे 40 मंजिल वाली ईमारत को खड़ा किया जा रहा है. निर्माण के दौरान ही कुछ मजदूर ऊपर से नीचे आ रहे थे और इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया और इसके साथ ही शवों को पैतृक आवास पर लाने की अपील की जा रही है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp