मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक में नए सीएम के शपथ ग्रहण के बाद सीधे दिल्ली पहुंच गए हैं. आज सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, तीनों मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जिस भी मुद्दे पर बातचीत हुई, उस बारे में बताया. जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों के बीच विपक्षी एकजुटता को लेकर नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की परेशानी को लेकर बातचीत की गई.
मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, जब सरकार बनती है तब उसे पूरा अधिकार दिया जाता है. अरविंद केजरीवाल अपने राज्य और जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, तो ऐसे में उनके अधिकार को कैसे छीना जा सकता है...साथ ही बीजेपी पर इशारे में निशाना साधते हुए कहा कि, कोई भी अपने मन से संविधान में परिवर्तन कर दे रहा है. इसी वजह से हम सब एकजुट हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विस्तार रूप से बातचीत हुई है और उनका समर्थन हमें पूरा मिला है. अगर हम सब एक हो गए तो दिल्ली के साथ केंद्र सरकार जो अन्याय कर रही है, उसके खिलाफ हमलोग लड़ सकते हैं.
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जबरदस्त तंज कस दिया है. उन्होंने कहा कि, यह मुलाकात अरविंद केजरीवाल के समर्थन के लिए थी. जहां कहीं भी गैर बीजेपी की सरकार है वहां की सरकार को केंद्र सरकार परेशान करती है. इसलिए हमलोग अरविंद केजरीवाल का पूरा-पूरा समर्थन करते हैं. वहीं, तीनों के इस बयान के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान तीनों के बीच विपक्षी एकजुटता से ज्यादा सीएम अरविंद केजरीवाल की परेशानियों को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि, खबर यह भी है कि सीएम नीतीश कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे से भी मुलाकात करेंगे.