बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली जायेंगे. जहां वे विश्व के सबसे प्रभावशाली समूह जी20 के डिनर में शामिल होंगे. आज सीएम नीतीश कुमार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर विस्तारा की फ्लाइट है, जिससे वे दिल्ली जायेंगे. खबर यह भी है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले दिल्ली नहीं जा रहे बल्कि उनके साथ मंत्री संजय झा और विजय चौधरी भी जा सकते हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के दीली जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल, ऐसी भी खबरें सामने आई है कि, G20 के डिनर में शामिल होने के दौरान वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.
बात करें पिछले कुछ सालों की तो सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 में आखिरी बार एक साथ एक मंच पर दिखे थे. दरअसल, मौका उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का था. 2022 के बाद अब करीब डेढ़ साल के बाद दोनों का आमना-सामना हो सकता है. दोनों की मुलाकात हो सकती है. वहीं, रविवार को सीएम नीतीश कुमार दोपहर तक पटना वापस भी लौट जायेंगे. खबरों की माने तो, अपने दिल्ली यात्रा के दौरान सीएम नीतीश विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ ही आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से भी अलग से मिल सकते हैं.
हालांकि, हम आपको बता दें कि जी20 के डिनर में देश के सभी सीएम पहुंच सकते हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी दलों से सीएम से हो सकती है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डिनर में शामिल होने के बाद क्या कुछ होता है, यह तो देखने वाली बात होगी. इधर, जी20 के बैठक के लिए अब तक कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं. यह नया भारत है, जो सबसे कठिन दौर में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन की बैठक के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा समेत ज्यादातर राष्ट्राध्यक्ष शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.