Join Us On WhatsApp

आज पूर्वी चंपारण के दौरे पर रहेंगे सीएम नीतीश, जिले को देंगे 19.77 करोड़ की बड़ी सौगात

CM Nitish will be on tour to East Champaran today

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को पूर्वी चंपारण के दौरे पर रहेंगे. एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री केसरिया में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. खासकर मुख्यमंत्री पर्यटकों के लिए सुविधाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

दरअसल, केसरिया स्तूप के समान कुल आठ संरचनाओं का निर्माण होना है. यह मुख्य स्तूप का छोटा स्वरूप होगा, जिसकी आकृति मुख्य स्तूप की तरह ही होगी. साथ ही साथ मुख्य स्तूप के विलुप्त भाग का भी निर्माण कराया जाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री 19.77 करोड़ की लागत से इस योजना की आधारशिला रखेंगे. 

वहीं केसरिया स्तूप के पास आने जाने के लिए सड़क निर्माण पर पर्यटन विभाग द्वारा 6.90 करोड़ रुपये की राशी खर्च की जाएगी. टूरिस्ट विजिटर सेंटर एवं कैफेटेरिया भवन का निर्माण कराया गया है, जिसका सीएम उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री केसरिया में 19.77 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जिसमें विश्व शांति स्तूप, महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष, अशोक स्तंभ वैशाली, विक्रमशिला, गुरूपा बोध स्थल, बराबर की गुफा एवं सुजाता स्तूप का निर्माण किया जाना है, जो पर्यटकों को खूब लुभाएगा. बता दें कि केसरिया स्तूप विश्व का सबसे बड़ा स्तूप है. देशी और विदेशी से पर्टयक केसरिया स्तूप के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को और भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने इसके विस्तार की योजना बनाई है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp