लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ताबड़तोड़ रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. 12 और 13 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने वाले हैं. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज और गया के बेला और नवादा में रोड शो करेंगे. यानि कि, जीतन राम मांझी के लिए सीएम नीतीश वोट की अपील करेंगे.
हालांकि, रोड शो का समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है. जेडीयू प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का यह संभावित कार्यक्रम है. इस बीच यह भी बता दें कि, पहले यह कार्यक्रम था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 और 11 अप्रैल को औरंगाबाद और गया में रोड शो करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम को बदल दिया गया है. जदयू कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री 12 से 13 अप्रैल के बीच गया के बाराचट्टी व औरंगाबाद के गुरुआ में जनसभा भी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दौरान मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा से ज्यादा रोड शो करेंगे. पहले वह औरंगाबाद में कार्यक्रम करेंगे. इसके अलावे पहले चरण में जिन जगहों पर चुनाव हो रहा, उनमें जमुई और नवादा भी शामिल है. इन दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में मुख्यमंत्री मौजूद रहे हैं और उनका संबोधन भी हुआ है. तो वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दम-खम दिखाने वाले हैं.