कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आएंगे कैमूर दौरा पर आयेंगे जहां वे चैनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भूमि का निरीक्षण करेंगे फिर भभुआ जगजीवन स्टेडियम में सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर जिले में 980 करोड़ की लागत की 178 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 11 बजे भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के खेल मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे, जहां दो हेलीपैड बनाया गया है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री के द्वारा 15 विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे तथा 178 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे जो करीब 980 करोड रुपए की योजना बताई जा रही है। मुख्यमंत्री पटेल कॉलेज से सीधे जगजीवन स्टेडियम भभुआ में पहुंचेगे जहाँ वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंगलवार को जिलाधिकारी कैमूर सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक कैमूर हरिमोहन शुक्ला, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी समेत जिले के जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर रहे। वहीँ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर राज्य स्तर के अधिकारी भी पहुंचे और सभी तैयारी का जायजा लिया। इसके अलावा सीएम के काफिले का मॉक ड्रिल भी लगातार की गई और मार्ग में जहाँ कही सुधार की जरुरत पड़ी उसे सुधारा गया।
सरदार पटेल कॉलेज से जगजीवन स्टेडियम तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगाया गया है तथा बड़े बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ गड्ढे और जलजमाव को मिटटी भर कर दुरुस्त किया गया है इसके अलावा रंग रोगन भी किया गया है। अधिकारी पुरे दिन लगातार तैयारी में जुटे रहे। वहीँ सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं