शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इस बार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल नहीं होंगे. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि, केके पाठक ने 8 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक के लिए छुट्टी ले ली है. केके पाठक पूरे 7 दिनों के लिए छुट्टी पर चले गए हैं और छुट्टी लेने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. बता दें कि, जब से केके पाठक ने शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तब से लागातार बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर हर एक कदम उठा रहे हैं. लागातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और किसी तरह की लापरवाही दिख जाने पर कड़ा एक्शन भी ले रहे हैं.
13 जनवरी को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
जिसके कारण कभी उनके फरमानों की जबरदस्त तारीफ होती है तो कभी आलोचना भी की जाती है. लेकिन, वे फिलहाल 14 जनवरी तक के लिए छुट्टी पर हैं. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान केके पाठक की गैर मौजूदगी में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के प्रभार में रहेंगे. वहीं, 13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश बीपीएससी से दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. सूबे के जिलों में 13 जनवरी को बीपीएससी से चयनित 1 लाख 10 हजार शिक्षकों को एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
पटना में 25 हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में 25 हजार शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे. वहीं, बाकी के 85 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. वैसे तो पटना में होने वाले गांधी मैदान के कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भी रहना था, लेकिन अब वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहेंगे. वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आप्त सचिव राजीव रंजन ने इस संबंध में विभाग के सचिव, राज्य परियोजना निदेशक, निदेशक माध्यमिक, प्राथमिक, उच्च जन शिक्षा समेत अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है. छुट्टी की वजह को लेकर स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है.